संपत्ति विवाद के कारण सीढ़ियों से धक्का देने का आरोप
संवाददाता, कोलकाता
गोल्फ ग्रीन इलाके में शमिक किशोर गुप्ता नामक एक वृद्ध व्यक्ति की मौत होने के मामले की जांच में पुलिस ने आखिरकार अपने ससुर की हत्या के आरोप में उसके दामाद को गिरफ्तार किया है. मृतक वृद्ध की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार दामाद का नाम संजीत दास बताया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने वृद्ध ससुर को सीढ़ियों से धकेल दिया. इसके बाद, मृतक की बेटी के साथ सामान्य तरीके से अपने घर लौट आये. पुलिस को इस घटना की जांच में पारिवारिक संपत्ति को लेकर इस कलह की जानकारी मिली है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मृतक शमिक अपने बीमार पत्नी, बेटे और बेटी के साथ केला बागान इलाके में एक घर में रहता था.
शनिवार सुबह पड़ोसियों ने वृद्ध का रक्तरंजित शव उनके घर में देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी खबर देने पर गोल्फग्रीन थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर मृतक के दामाद संजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान संजीत ने हत्या की बात कबूल की है.
क्यों की अपने ससुर की हत्या?
पुलिस सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपी दामाद ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि मृतक की बेटी अपने माता-पिता के लिए खाना बनाने के लिए हर दिन अपने पिता के घर आती थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार संजीत भी कभी-कभी वहां आया करता था. उसका अपने ससुर और साली के साथ शादी के बाद से ही संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. गत शुक्रवार को यह विवाद चरम पर पहुंच गया. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार संजीत ने बताया कि इस झमेले के दौरान संजीत ने अपने ससुर को सीढ़ियों से नीचे धकेल दिया. उसने उन्हें गंभीर चोट आयी. लहूलुहान हालत में उसने अपने ससुर को वहां से उठाकर बिस्तर पर लिटा दिया. इसके बाद मौत सुनिश्चित करने के लिए उन्हें फिर से सीढ़ियों के पास लाकर नीचे धकेल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

