प्रतिनिधि, हुगली.
मगरा थाने की पुलिस ने लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो छिनतईबाजों और सात रिसीवरों को गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल सवार दो युवक मोबाइल फोन, बैग और नकदी छीनकर फरार हो रहे थे. इन घटनाओं को लेकर मोगरा थाने में तीन शिकायतें दर्ज की गयीं थीं. केस नंबर 518/25, 527/25 और 528/25 विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुए थे. इस संबंध में जानकारी डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सौमेन विश्वास भी मौजूद रहे.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
डीएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी दीपंकर सरकार के नेतृत्व में एसआई नजरूल इस्लाम, एसआई संतोष तालुकदार, एसआई निशात अहमद, एसआई अक्षय पाल, एएसआई पदार्थो वर्मा और एएसआई रोलैंड लिपार्ट की टीम ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मोटरसाइकिल की पहचान की गयी. इसके बाद छह टीमें सादे वेश में क्षेत्र में निगरानी पर तैनात की गयीं.
जंगलपाड़ा से दो आरोपी गिरफ्तार
6 नवंबर की रात पुलिस ने जंगलपाड़ा गांव से बाप्पा देबनाथ उर्फ पिंटू और राकेश पासवान उर्फ बिट्टू को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया. इनके पास से 13 मोबाइल फोन, दो बैग, 1500 रुपये नकद और कुछ दस्तावेज बरामद हुए. पूछताछ में दोनों ने छिनताई की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की.
सात रिसीवर भी पकड़े गये
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने सात रिसीवरों को गिरफ्तार किया. इनमें जाकिर हुसैन उर्फ सोनू, एमडी मासूम, जाकिर अहमद, सुजीत कुमार शॉ, मीराज खान, सनी कुमार राउत और खोकन देबनाथ शामिल हैं. सभी आरोपियों को चूंचुड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत के निर्देशानुसार दो मुख्य अभियुक्तों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में और शेष सात को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

