कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नदिया में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और एक दुर्लभ जंगली बिल्ली को बचाया. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि बचाया गया प्राणी अफ्रीकी सर्वल बिल्ली है. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह घटना 22 अगस्त की सुबह उस समय हुई, जब नटना अग्रिम सीमा चौकी पर तैनात 56वीं बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पांच से छह तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं. जवानों ने संदिग्ध तस्करों को चुनौती दी और उनकी ओर बढ़े. बीएसएफ कर्मियों को देखते ही तस्कर घने जंगल का फायदा उठा कर बांग्लादेश की ओर भाग गये. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने इलाके की तलाशी ली और एक लकड़ी का बक्सा जब्त किया, जिसमें एक दुर्लभ जंगली बिल्ली (जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह अफ्रीकी सर्वल बिल्ली है) जीवित पायी गयी. बचाये गये वन्य जीव को वन विभाग को सौंप दिया गया. बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ कर्मियों की सतर्कता और समय पर की गयी कार्रवाई ने वन्यजीव तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

