24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी तस्करों ने वाहन से पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, चालक की गयी जान, दो पुलिसकर्मी जख्मी

मवेशी तस्कर अपने मालवाहक वाहन से पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गये.

प्रतिनिधि, हल्दिया

मवेशी तस्कर अपने मालवाहक वाहन से पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गये. इस घटना में पुलिस वाहन के चालक की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना नंदीग्राम थाना क्षेत्र की है. मृतक नाम सहदेव प्रधान है. वह रेयापाड़ा इलाके का निवासी था.

गत कुछ दिनों से पुलिस को नंदीग्राम में मवेशियों की तस्करी की सूचना मिल रही थी. इस बाबत पुलिस ने इलाके में निगरानी और बढ़ा दी. गुरुवार तड़के नंदीग्राम-चंडीपुर राज्य सड़क मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही रेयापाड़ा पुलिस फांड़ी की टीम को नंदीग्राम पॉवर स्टेशन के पास कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियों का पता चला. वे तुंरत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि तस्करों का एक दल रेयापाड़ा इलाके में एक सांड को अपने मालवाहक वाहन में उठा रहे थे. पुलिस को देखते ही वे अपने वाहन में सवार होकर भागने लगे. इसी बीच सहदेव ने पुलिस की गाड़ी को तस्करों के वाहन के आगे ले जाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर अपने वाहन से पुलिस की गाड़ी को जोरदार धक्का मारते हुए फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस की अन्य टीम मौके पर पहुंची और जख्मी सहदेव व अन्य दो पुलिस कर्मियों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. चिकित्सकों ने सहदेव को मृत करार दिया, जबकि अन्य दो पुलिस कर्मियों को नंदीग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel