18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक भारतीय तस्कर को 35 सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक भारतीय तस्कर को 35 सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त किये गये सोने की कीमत पांच करोड़ से अधिक बतायी जा रही है. बीएसएफ की दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 194 बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. जवानों को जानकारी मिली थी कि एक तस्कर सोने की बड़ी खेप लेकर सीमा से गुजरने वाला है. इस सूचना के बाद रविवार सुबह से ही सुंदर सीमा चौकी के पास कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. निगरानी के दौरान जवानों ने एक संदिग्ध युवक को सीमा के पास आते देखा. जब जवानों ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर उसके कमर में बेल्ट की पट्टी के नीचे 35 सोने के बिस्कुट छिपे मिले. प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने अपनी पहचान नदिया जिले के धानतला थाना क्षेत्र के हरितला पाड़ा गांव के निवासी के रूप में बतायी.

बीएसएफ के अनुसार, हाल के दिनों में यह तीसरी बड़ी सोने की खेप है जिसे सीमा पर पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel