7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करीमपुर में बस व मारुति वैन में भीषण टक्कर, दो महिलाओं समेत छह की मौत

नदिया जिले के करीमपुर थाना अंतर्गत कठलिया इलाके में मंगलवार सुबह एक बस और मारुति वैन में भीषण टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गयी. एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.

सभी मृतक मारुति वैन में सवार थे

प्रतिनिधि, कल्याणी

नदिया जिले के करीमपुर थाना अंतर्गत कठलिया इलाके में मंगलवार सुबह एक बस और मारुति वैन में भीषण टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गयी. एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृष्णानगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर सुबह करीब सात बजे एक मारुति वैन सामने से आ रही बस से टकरा गयी. मारुति वैन में छह लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि मारे गये सभी लोग वैन में सवार थे.

कृष्णानगर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय मारुति वैन कृष्णानगर से कोलकाता जा रही थी. उन्होंने बताया कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके वैन से शवों को बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि कोलकाता से करीमपुर जाने वाली एक बस विपरीत दिशा से आ रही मारुति वैन से टकरा गयी. हादसे में मारुति वैन के परखच्चे उड़ गये. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच, बस के यात्री घटनास्थल पर उतर गये और वैन से घायल यात्रियों को निकालने लगे. उन्हें लहूलुहान हालत में निकाला गया और करीमपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया. एक अन्य व्यक्ति का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर करीमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

चालक समेत मारुति वैन में सवार सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. बस में सवार कई यात्री घायल हो गये. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना निजी बस की तेज गति के कारण हुई.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना क्यों हुई? गति क्या थी? क्या ड्राइवर नशे में था? करीमपुर पुलिस निजी बस और मारुति वैन के बीच हुई टक्कर के मामले की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel