शुक्रवार दोपहर को थाने में हुई यह अजीबोगरीब घटना, थाने के अधिकारी भी रह गये हैरान युवक ने कहा, बिना कागजात के अवैध तरीके से सीमा पार किया था अब शहर में रहने में लग रहा डर कोलकाता. मध्य कोलकाता के एक थाने में शुक्रवार दोपहर को एक अजीबोगरीब घटना हुई. दोपहर के समय अचानक एक युवक थाने में पहुंचा. उसने डरे सहमे स्वर में कहा, ‘साहेब, मैं बांग्लादेशी नागरिक हूं. मेरे पास यहां रहने को लेकर कोई वैध कागजात नहीं है. मुझे गिरफ्तार कर सीमा पार मेरे असल घर तक मुझे पहुंचा दीजिये.’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है. लेकिन बातचीत में पुलिसकर्मी सुनिश्चित कर लिये कि उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह से ठीक है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक ने अपना नाम नईमुल इस्लाम बताया है. बाद में उसे बैठा कर और पूछताछ करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कंफर्म किया कि मानसिक रूप से स्वस्थ यह युवक बांग्लादेशी घुसपैठिया है.
क्यों सरेंडर करने पहुंचा थाने में
पुलिस ने बताया कि सरेंडर करने वाले युवक नईमुल इस्लाम ने बताया कि वह बांग्लादेश के ढाका के मीरपुर का रहने वाला है. कुछ साल पहले नईमुल अवैध रूप से इस राज्य में आया था. इसके बाद एक ब्रोकर की मदद से कोलकाता आया. वह इंटाली में रह रहा था. वहीं छोटा-मोटा काम भी करने लगा था. जब से एसआइआर शुरू हुआ है, इस देश के नागरिक होने को लेकर कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण वह डर से छिपता फिर रहा था. उसने बताया कि उसने बांग्लादेश भागने का प्लान भी बनाया था, लेकिन पकड़े जाने के डर से वह सीमा पार नहीं कर पाया. आखिर में, डर के कारण उसने इंटाली थाने में जाकर ‘सरेंडर’ करने का मन बनाया.
पुलिस अधिकारियों से कहने लगा मुझे सीमा पार भिजवाने की करें कृपा
पुलिस सूत्र बताते हैं कि युवक ने बताया कि थाने में सरेंडर करने के बाद उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सीमा पार करने का उसने काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. अंतत: गिरफ्तारी के डर से उसने थाने में आकर सरेंडर कर पुलिस की मदद से सीमा पार अपने घर बांग्लादेश लौटने का फैसला लिया. युवक ने यह दावा सीधे पुलिस स्टेशन के अंदर किया. इसके बाद इंटाली थाने की पुलिस ने उसे फॉरेनर्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. अब आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

