कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पूर्वी सीमा पर बढ़ रही गैर-कानूनी आवाजाही की रिपोर्टों के बीच दो दिनों में नॉर्थ 24 परगना और मुर्शिदाबाद के सीमा इलाकों का दौरा कर जमीनी हालात का आकलन किया. राज्यपाल ने सोमवार को हकीमपुर बॉर्डर आउटपोस्ट में स्थानीय लोगों से बातचीत की और बीएसएफ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2024 की तुलना में 2025 में पूर्वी सीमा से बिना डॉक्यूमेंट वाले माइग्रेंट्स की संख्या तीन गुना बढ़ी है, जिसके बाद एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) प्रक्रिया शुरू होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हैं. मंगलवार को श्री बोस कृष्णानगर से हजारीदुआरी एक्सप्रेस से मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुए और वहां भी लोकल लोगों तथा जिला प्रशासन से मुलाकात कर संवेदनशील जोन में तैयारियों का रिव्यू किया. उन्होंने कहा कि एसआइआर इलेक्शन कमीशन की एक जरूरी प्रक्रिया है और इसके लागू होने के बाद गैर-कानूनी बांग्लादेशी इमिग्रेंट्स के ‘रिवर्स माइग्रेशन’ की खबरों की हकीकत को जानने के लिए वह स्वयं स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

