कोलकाता. भाजपा नेता अमित मालवीय ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. मालवीय ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने एक बार फिर भ्रामक बयानबाजी का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंतिम दिन अपना एन्यूमरेशन फॉर्म भरा, जबकि कुछ घंटे पहले ही कृष्णानगर की रैली में उन्होंने दावा किया था कि वह फॉर्म नहीं भरेंगी. अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर गुमराह करने की अपनी प्रवृत्ति दिखायी है. उन्होंने अंतिम दिन अपना अपना एन्यूमरेशन फॉर्म विधिवत भरा और हस्ताक्षरित जमा किया, लेकिन कुछ घंटे पहले ही कृष्णानगर की रैली से उन्होंने झूठा दावा किया था कि वह इसे बिल्कुल नहीं भरेंगी.” मालवीय ने आगे कहा, “महीनों तक गलत सूचना फैलाने और पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को भ्रमित करने के प्रयासों के बाद, ममता बनर्जी ने आखिरकार 11 दिसंबर 2025 को अपना एसआइआर एन्यूमरेशन फॉर्म जमा कर दिया, ताकि पश्चिम बंगाल की वैध मतदाता बनी रह सकें.”
भाजपा नेता ने दावा किया कि बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी के नाटक पर ध्यान नहीं दिया और लगभग सौ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने फॉर्म पूरे करके जमा कर दिए. उन्होंने कहा, “इस जबरदस्त भागीदारी के कारण चुनाव आयोग को राज्य में इस प्रक्रिया के समय को बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी. मालवीय ने कहा, “यह पूरा प्रकरण एक बात साफ तौर पर साबित करता है कि बंगाल के मतदाता अब ममता बनर्जी द्वारा फैलाये गये झूठ पर भरोसा नहीं करते हैं. तृणमूल सरकार की समाप्ति की तारीख तेजी से नजदीक आ रही है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

