कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की सभा में हुई चोरी की एक घटना पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसा है. चोरी के बाद रोती-बिलखती पीड़ित महिला का वीडियो शेयर करते हुए शुक्रवार को शुभेंदु ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, पुलिस मंत्री महोदया के राज में वैसे ही चोर-उचक्कों की भरमार है, फिर उनकी सभा तो चोरों और बदमाशों का अड्डा है. वहां सोने की चेन चोरी हो जाये, इसमें हैरानी की कोई बात नहीं. नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा, जहां नौकरी चोर से लेकर राशन चोर, कोयला, गाय, रेत, पत्थर तस्कर प्रेरणा के लिए आते हैं, उस सभा में अगर जाएं तो माताओं, बहनों और दीदियों से कहूंगा कि सावधान रहें और सचेत रहें. जहां राज्य के युवा-युवतियों का भविष्य ही चुराया जा रहा है, वहां सोने की चेन की चोरी तो मामूली बात है. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की एक सभा में एक महिला के साथ चोरी की घटना हुई, जिसमें उसकी सोने की चेन चुरा ली गयी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पीड़ित महिला को रोते-बिलखते हुए देखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

