17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्षिण 24 परगना के अलग-अलग थानों में शुभेंदु अधिकारी ने दर्ज करायी एफआइआर

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन इलाके में उन पर गुंडों ने हमला किया.

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन इलाके में उन पर गुंडों ने हमला किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह काली पूजा और दीपावली उत्सव में शामिल होने गये थे. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की साजिश है.

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शिकायत की प्रतियां साझा करते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि उनके वकील ने संबंधित स्थानीय थानों में अलग-अलग शिकायतें दर्ज करायी हैं. भाजपा नेता ने दावा किया कि रविवार को जब वह काली पूजा और दीपावली उत्सव में शामिल होने के लिए सुंदरबन पुलिस जिला क्षेत्र के काशीनगर, कुलतली, खुटीबाजार, रायदिघी और कृष्णचंद्रपुर में अपने वाहन से जा रहे थे, तो गुंडों ने उन पर ‘हमला’ किया.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ये घटनाएं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की साजिश हैं. उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश से आये अवैध प्रवासियों को विपक्षी राजनीतिक दल पर हमले करने के लिए उकसाया जा रहा है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखाछ मेरे यात्रा कार्यक्रम का विवरण सुंदरबन पुलिस जिले को दे दिया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपना कर्तव्य निभाने में ‘विफल’ रही. विपक्ष के नेता ने कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट ने पहले राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था, लेकिन ऐसे निर्देशों का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा: इस संबंध में उचित कानूनी कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel