कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यदि शुभेंदु अधिकारी ने 72 घंटे में अपना बयान वापस नहीं लिया या माफी नहीं मानी, तो मुस्लिम विधायकों को लेकर वह उन्हें देख लेंगे. उन्होंने कहा कि इतनी हिम्मत किसी में नहीं है कि वह मुस्लिम विधायकों को सड़क पर उठा कर फेंक दें. इस समय भाजपा के विधायकों की जो संख्या है, वह अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कम हो जायेगी. अधिकारी पर निशाना साधते हुए तृणमूल विधायक ने कहा : वह हिंदू-हिंदू कर रहे हैं. मैं मुस्लिम विधायक के रूप में उन्हें 72 घंटे की डेडलाइन देता हूं. अपनी बात वापस नहीं ली, तो तृणमूल के 42 अल्पसंख्यक विधायक विधानसभा में उनके दफ्तर के बाहर समझ लेंगे. यदि हिम्मत है, तो अपने 66 विधायकों के साथ मुकाबला करके दिखायें. उनका कहना था कि हमलोगों ने किसी के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया है. उन्हें माफी मांगनी होगी. वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा कि यदि हिम्मत है, तो छूकर दिखायें. उधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर भाजपा ने चिंता जतायी है. भाजपा के एक विधायक ने बताया कि गुरुवार को इसे लेकर वह विधानसभा में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर भी लायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

