हुगली. जिले के श्रीरामपुर के धर्मतला इलाके में एक मटन विक्रेता को एक चिकेन विक्रेता ने धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद वह फरार भी हो गया. घायल व्यक्ति का नाम अब्दुल कुरैशी है. उसे पहले श्रीरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण बाद में उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर किया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अब्दुल कुरैशी, जो श्रीरामपुर के मुरादान का निवासी है, दोपहर के समय अपनी दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़ा था. तभी अचानक आरोपी ने उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि कुरैशी ने पहले आरोपी की मुर्गी की दुकान बंद करवा दी थी, जिसे लेकर दोनों के बीच कानूनी मामला भी चल रहा है. इसी पुरानी रंजिश के चलते यह हमला हुआ है. फिलहाल श्रीरामपुर थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आरोपी का नाम फिलहाल बताने से इनकार किया.
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है