13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निमित्रा को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में भर्ती

सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करायी गयीं प्रदेश भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल की हालत फिलहाल स्थिर है. उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा को बुधवार रात कोलकाता के ईएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोलकाता.

सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करायी गयीं प्रदेश भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल की हालत फिलहाल स्थिर है. उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा को बुधवार रात कोलकाता के ईएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें आधी रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भाजपा नेता कई दिनों से बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित थीं. बुधवार से ही उनकी सांस लेने में तकलीफ बढ़ने लगी इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक उनकी हालत पर लगातार नजर रख रहे हैं.

विदित हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार बंगाल दौरा पर रहेंगे. वह मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और दमदम में एक सभा को संबोधित करेंगे. स्वाभाविक रूप से बंगाल भाजपा के नेताओं को वहां आमंत्रित किया गया है. लेकिन मौजूदा हालात में अग्निमित्रा पाॅल मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो पायेंगी या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. अभी यह तय नहीं है कि विधायक को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी. अगर उन्हें छुट्टी मिल भी जाती है, तो उन्हें कई दिनों तक आराम करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel