हावड़ा. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए हावड़ा पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर 20 एएनपीआर कैमरे लगाये हैं. एएनपीआर कैमरे ऐसे उन्नत कैमरे होते हैं, जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन तकनीक की मदद से वाहनों की नंबर प्लेट स्वतः पढ़ लेते हैं. गुरुवार को शरत सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस सिस्टम का औपचारिक शुभारंभ किया गया. इन कैमरों की स्थापना के लिए सांसद प्रसून बनर्जी ने 50 लाख रुपये उपलब्ध कराये हैं. कैमरों का उद्घाटन भी सांसद ने ही किया. पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम में कहा कि अपराध की रोकथाम और सड़कों पर ट्रैफिक जाम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुए बम धमाकों की जांच में सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग मिले थे. इसी वजह से शहर में कैमरों की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है. फिलहाल हावड़ा शहर में कुल 1500 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

