कोलकाता. सिटी ऑफ जॉय में दुर्गापूजा के अवसर पर महिला दर्शनार्थियों के लिए एवरैडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने सुरोक्खा द्वार (सुरक्षा का द्वार) के लॉन्च के साथ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो सुनिश्चित करेगा कि महिलाएं बिना किसी डर के दुर्गापूजा में हिस्सा ले सकें और इस उत्सव का जश्न मना सकें. बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी ने इसका अनावरण किया. अपनी तरह की अनूठी इस पहल के तहत कंपनी ने दक्षिणी कोलकाता के चुनिंदा प्रमुख दुर्गापूजा पंडालों जैसे शिबमंदिर, बाबूबागान, बेहला क्लब में ‘सुरोक्खा द्वार’ बनाया गया है. बताया गया है कि केवल महिलाओं के लिए पेश किये गये ये द्वार मां शक्ति के उत्सव के बीच सुरक्षा, सम्मान व सशक्तीकरण का प्रतीक हैं. ये निर्धारित प्रवेश द्वार सुनिश्चित करेंगे कि महिलाएं, बच्चे और परिवार के बुजुर्ग आत्मविश्वास के साथ पूजा का आनंद उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

