20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएबी अध्यक्ष पद के लिए सौरभ ने किया नामांकन, फिर संभालेंगे कमान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने दूसरी बार बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

ईडन गार्डेन में दाखिल किया नामांकन, किसी ने नहीं दी चुनौती

संवाददाता, कोलकाताभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने दूसरी बार बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है. रविवार को उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. किसी ने उनका विरोध नहीं किया है. ऐसे में वह जल्द ही राज्य क्रिकेट संचालन संस्था के शीर्ष पद पर निर्विरोध पहुंचेंगे. सौरभ ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली के कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया. ईडन गार्डेन में उन्होंने कहा, “मैं चुनाव के लिए भी तैयार था. पिछले डेढ़ साल से बांकुड़ा, बीरभूम और पुरुलिया में अलग-अलग जगहों पर चार-साढ़े चार घंटे की कार यात्रा करता रहा और सभी के साथ अच्छे संबंध बनाये रखा. लेकिन चुनाव नहीं हो रहा था. अब नामांकन दाखिल कर दिया गया है.” उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य बंगाल टीम का पुराना गौरव बहाल करना है. भविष्य में वह कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला और खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे, ताकि टीम के प्रदर्शन में सुधार हो सके. सीएबी की वार्षिक आम बैठक और चुनाव 22 सितंबर को निर्धारित हैं. इसी दिन सौरभ का निर्विरोध अध्यक्ष पद पर आगमन तय है. उनके पैनल ने अन्य पदों के लिए भी नामांकन दाखिल किया है. बबलू कोले सचिव पद के लिए, मदन मोहन घोष संयुक्त सचिव के लिए, संजय दास कोषाध्यक्ष और निशीथ रंजन दत्ता उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel