कोलकाता. नदिया के कालीगंज विधानसभा चुनाव में माकपा व कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. माकपा के राज्य सचिव मो सलीम ने संकेत दिया कि उक्त क्षेत्र में कांग्रेस के समर्थन से वह लड़ाई करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह सब बातचीत पर ही निर्भर करेगा. लेकिन मंगलवार की शाम तक प्रदेश कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले. सलीम ने कहा कि कालीगंज में यदि वाममोर्चा समर्थित माकपा उम्मीदवार को उतारा जाये, तो तृणमूल व भाजपा को टक्कर दी जा सकती है. बुधवार को राज्य सचिव मंडली की बैठक है. उसके बाद वाममोर्चा की बैठक में इस पर फैसला लिया जायेगा. हमलोग कांग्रेस से भी बातचीत करेंगे. उन्हें जानकारी देकर ही पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि फिलहाल कोई बातचीत नहीं हुई है. आगे देखा जाये, क्या होता है.
2016 व 2021 में वाम व कांग्रेस ने मिल कर ही कालीगंज विधानसभा का चुनाव लड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है