संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना अंतर्गत पानकुआ ग्राम पंचायत के धाड़ापाड़ा इलाके में एक व्यवसायी के घर के पास से लाखों रुपये लूट कर भाग रहे बदमाशों ने बाधा देने पर फायरिंग की, जिसमें एक युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गयी. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम गोविंद पांजा (32) है. रविवार की रात मुर्गी व्यवसायी शंकर धारा का कर्मचारी देबाशीष प्रमाणिक पैसे देने के लिए उनके घर पहुंचा था. घर के सामने ही उसी दौरान दो बाइकों से आये चार बदमाशों ने फायरिंग की और वे हमला कर रुपये से भरे बैग लेकर फरार होने लगे. इसी दौरान स्थानीय कुछ लोगों को पता चलते ही उन्होंने रास्ते में बदमाशों का विरोध किया. फिर बदमाशों ने फायरिंग की. इसी दौरान इलाके के युवक गोविंद को गोली लग गयी. इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गये. लहूलुहान हालत में युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पीड़ित व्यवसायी शंकर धारा का आरोप है कि एक माह पहले उनकी दुकान पर हमले किये गये थे. कुछ बदमाश उनके सिर पर रिवॉल्वर सटाकर लाखों रुपये लूट ले गये थे. फिर लूट की घटना हुई है. इससे इलाके के लोगों में भय है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस आस-पास इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

