13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपद्रवियों का तांडव, बीडीओ की गाड़ी, कई घर-दुकान फूंके

देर रात शुरू हुई आगजनी से अफरा-तफरी, विधायक मौके पर पहुंचे

देर रात शुरू हुई आगजनी से अफरा-तफरी, विधायक मौके पर पहुंचे कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा इलाके में बुधवार देर रात उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात करीब एक बजे दुर्गा गोविंदपुर स्कूल मोड़ के पास एक के बाद एक कई दुकानों और घरों में आग लगा दी गयी. इसी दौरान पाथरप्रतिमा के बीडीओ की आधिकारिक गाड़ी को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. अचानक लगी आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और भारी तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पाथरप्रतिमा थाने की पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर अलग-अलग जगहों पर आगजनी किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता. इस कारण संगठित उपद्रव की आशंका के तहत इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उपद्रवियों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल पर पाथरप्रतिमा के विधायक समीर कुमार जाना भी पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाथरप्रतिमा जैसे शांत इलाके में इस तरह की घटना बेहद चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के पीछे कौन लोग हैं और उनकी मंशा क्या थी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात में अचानक तेज लपटें उठीं और कुछ ही क्षणों में कई दुकानें आग की चपेट में आ गयीं. लोग घरों से बाहर निकल आये और आग की भयावहता देखकर दहशत में पड़ गये. कुछ दूरी पर बीडीओ के ड्राइवर अमरेश गिरि के घर के बाहर खड़ी सरकारी गाड़ी भी आग की चपेट में आ गयी, जिससे उसका बड़ा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया. ग्रामीणों का यह भी दावा है कि गांव के भीतर कुछ घरों में भी आग लगायी गयी है. घटना के बाद क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उपद्रवियों ने इतनी बड़ी आगजनी क्यों की और इसके पीछे कौन-सा गिरोह सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel