14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के पुत्र सृंजय मजूमदार उर्फ प्रीतम (26) की रहस्यमय हालात में मौत हो गयी है.

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के पुत्र सृंजय मजूमदार उर्फ प्रीतम (26) की रहस्यमय हालात में मौत हो गयी है. मंगलवार को न्यू टाउन के सापूर्जी अपार्टमेंट के एक फ्लैट से संदिग्ध परिस्थितियों में सृंजय अचेत पाया गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने सृंजय को मृत घोषित कर दिया. वह एक आइटी कंपनी में काम करते थे.

पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह 11 बजे के आस-पास की है. फ्लैट में प्रीतम अकेले ही रहते था. उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया. घर के एक नौकर ने इसकी जानकारी रिंकू मजूमदार को दी. फिर रिंकू तुरंत घर पहुंचीं. सृंजय को जब नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि हाल में दिलीप घोष ने रिंकू मजूमदार से शादी की है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं. फिलहाल पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत न तो रिंकू मजूमदार की तरफ से दी गयी है और न ही मृतक के परिवार के किसी सदस्य ने दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट कुछ पता चल पायेगा.

प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि प्रीतम को लीवर, किडनी, न्यूरो समेत कई तरह की समस्या थी, जिसकी नियमित दवा चल रही थी. ओवरडोज से मृत्यु होने का अनुमान है. देखें पेज 08 भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel