30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर की घटना जवाबदेही की कमी को उजागर करती है : प्रमुख हस्तियों ने कहा

एक संयुक्त बयान में प्रमुख हस्तियों ने आरोप लगाया कि यह घटना कोलकाता में व्याप्त “उदासीनता और जवाबदेही की कमी” को उजागर करती है.

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली.

उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों एवं पूर्व नौकरशाहों समेत प्रमुख हस्तियों के एक समूह ने कोलकाता की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं हत्या पश्चिम बंगाल में बिगड़ते सामाजिक-सांस्कृतिक परिदृश्य और महिलाओं के सामने आने वाले गंभीर खतरों की याद दिलाती है.एक संयुक्त बयान में प्रमुख हस्तियों ने आरोप लगाया कि यह घटना कोलकाता में व्याप्त “उदासीनता और जवाबदेही की कमी” को उजागर करती है. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में यह कोई अकेली घटना नहीं है. एक आम तस्वीर उभर कर सामने आती है कि पिछले कई सालों से राज्य में कई वर्गों में हिंसा देखी गयी है.” प्रमुख हस्तियों ने कहा कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा से लेकर हाल में हुए बलात्कारों तक, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर आत्मनिरीक्षण की जरूरत है और तत्काल सुधारात्मक उपाय किये जाने की जरूरत है.उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई का समय है. हम सभी महिलाओं के लिए एक सुरक्षित, अधिक न्यायपूर्ण समाज की मांग करते हैं. हम पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से हमारी बहन को न्याय दिलाने की मांग करते हैं.” संयुक्त बयान पर कुल 295 प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किये, जिनमें पूर्व पुलिस प्रमुख, पूर्व राजदूत और पूर्व सैनिक भी शामिल हैं. बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रमोद कोहली, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, पूर्व रक्षा सचिव धनेंद्र कुमार, पूर्व रॉ प्रमुख संजीव त्रिपाठी, पूर्व राजदूत भास्वती मुखर्जी और बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय के पूर्व सचिव गोपाल कृष्ण शामिल हैं.

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कई सिफारिशें करते हुए हस्तियां ने कहा, “जिन इलाकों में डॉक्टर रात की ड्यूटी पर हैं, वहां गश्त और सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. महिला और पुरुष डॉक्टरों के लिए अलग-अलग और पर्याप्त शौचालय उपलब्ध कराये जाने चाहिए. डॉक्टरों के कमरों में आपातकालीन एसओएस सुविधाओं के साथ ‘इंटरकॉम सिस्टम’ स्थापित किये जाने चाहिए.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें