पानीहाटी. आरजी कर कांड को 10 महीने बीत चुके हैं. लेकिन पीड़ित परिवार, डॉक्टर और आम नागरिक अब भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं. शनिवार को पानीहाटी के ट्रैफिक मोड़ पर इस घटना के विरोध में डॉक्टरों और नागरिकों ने एक विरोध सभा का आयोजन किया. सभा में डॉक्टर तमोनस चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि नौ अगस्त तक न्याय नहीं मिलता है, तो घटना की पहली बरसी पर एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी और कोलकाता की सड़कों पर राज्य-व्यापी सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि नौ जून को टाला थाने का घेराव किया जायेगा. डॉक्टर चौधरी ने बताया कि इस घटना के बाद से महिलाओं के खिलाफ हिंसा के 30 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. इसलिए इस सभा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन को मजबूत करना है. विरोध सभा में गीत, पाठ, नाटक और स्लाइड शो के माध्यम से न्याय के लिए चल रहे आंदोलन की विभिन्न तस्वीरें लोगों के सामने प्रदर्शित की गयीं. इस सभा में विभिन्न डॉक्टरों और समाज के कई लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

