कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में बीए और बीएससी (5वें सेमेस्टर) ऑनर्स, जनरल और मेजर सीबीसीएस परीक्षा 2024 के परिणाम जारी किये गये. सीयू में नामांकित और सेमेस्टर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र अब स्नातक पाठ्यक्रमों के अपने पहले, तीसरे और शेष 5वें सेमेस्टर के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत फरवरी 2025 में सेमेस्टर परीक्षा ली है. परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सीयू के छात्र अप्रैल 2025 में शेष सेमेस्टर और पाठ्यक्रम के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं. सीयू के छात्र सेमेस्टर परीक्षा परिणाम आधिकारिक कॉलेज पोर्टल (सीबीसीएस) या indiaresults.com पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देख सकते हैं. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में नतीजे निकाले जा सकते हैं. छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं और किसी भी गलती के मामले में छात्र परीक्षा अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीबीसीएस के तहत फरवरी 2025 में सेमेस्टर परीक्षा ली है. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सीयू के छात्र अप्रैल 2025 में शेष सेमेस्टर और पाठ्यक्रम के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है