चार दिनों में 2.53 लाख यात्रियों ने किया सफर दमदम.दुर्गापूजा के अवसर पर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की रिकार्ड भीड़ देखी गयी. 27 से 30 सितंबर तक कुल 2.53 लाख यात्रियों ने एयरपोर्ट से यात्रा की. 28 सितंबर को एयरपोर्ट पर 195 घरेलू आगमन उड़ानों से 29,691 यात्री पहुंचे, जबकि 193 घरेलू प्रस्थान उड़ानों से 29,586 यात्री रवाना हुए. इसी दिन 23 अंतरराष्ट्रीय आगमन उड़ानों से 3,325 विदेशी और एनआरआइ यात्री कोलकाता पहुंचे और 24 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान उड़ानों से 4,201 यात्री विदेश रवाना हुए. 27 सितंबर को 192 घरेलू आगमन उड़ानों से 30,179 यात्री आये और 194 प्रस्थान उड़ानों से 30,140 यात्री रवाना हुए. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में क्रमशः 20 आगमन/3,230 यात्री और 20 प्रस्थान/3,889 यात्री थे. 26 सितंबर को 192 घरेलू आगमन और 187 प्रस्थान उड़ानों से क्रमशः 30,007 और 27,658 यात्री यात्रा कर चुके थे. अंतरराष्ट्रीय आंकड़े भी स्थिर रहे. 20 आगमन/3,319 और 19 प्रस्थान/3,448 यात्री. 25 सितंबर को एयरपोर्ट पर 180 घरेलू आगमन/प्रस्थान उड़ानें क्रमश: 27,718 और 26,082 यात्रियों के साथ रहीं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में क्रमशः 20 आगमन/3,149 और 20 प्रस्थान/3,087 यात्री दर्ज किये गये. 29 सितंबर को घरेलू आगमन/प्रस्थान उड़ानें क्रमश: 190/26,855 और 190/26,836, जबकि अंतरराष्ट्रीय आगमन/प्रस्थान उड़ानें क्रमश: 22/3,056 और 22/3,693 रही. 30 सितंबर को घरेलू आगमन/प्रस्थान उड़ानें क्रमश: 185/24,115 और 186/24,714, जबकि अंतरराष्ट्रीय आगमन/प्रस्थान उड़ानें क्रमश: 21/2,967 और 20/3,046 रहीं. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि दुर्गापूजा के दौरान एयरपोर्ट पर यात्री संख्या में लगातार वृद्धि हुई, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों दोनों में ट्रैफिक रिकॉर्ड बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

