संवाददाता, कोलकाता
राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने सोमवार को विधानसभा में दावा किया कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक राज्य में रिकार्ड 18 करोड़ से अधिक पर्यटक आये हैं. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि 2022-23 में राज्य में आठ करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे. उन्होंने कहा कि इसके बाद की अवधि में अधिक पर्यटन स्थलों के विकास और सुविधाओं में और सुधार के साथ पर्यटकों की संख्या में रिकार्ड तेजी आयी है. राज्य में विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटकों का यह आंकड़ा 2024-25 में अब तक 18.4 करोड़ से अधिक हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्यभर में करीब 400 धार्मिक स्थलों में धार्मिक सर्किट पर्यटन पर ध्यान केंद्रित कर रही है. मंत्री ने आगे कहा कि बंगाल सरकार ने राज्य के पर्यटन केंद्रों को उद्योग का दर्जा दिया है और प्रत्येक पर्यटन स्थल के लिए उस विशेष स्थान की अनूठी विशेषता, पहचान, पर्यटन प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए पैकेज तैयार किया है. उन्होंने कहा कि हर जगह की अपनी अलग पहचान होती है और हम उस विशिष्टता को बनाए रखते हुए उसके पर्यटन प्रोफाइल को उजागर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण और उत्तर बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हजारों होम स्टे बनाये गये हैं और राज्य इस बात की सख्त निगरानी कर रहा है कि ये कुछ बुनियादी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं. बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव के बाद पिछले कुछ वर्षों से रेड रोड पर आयोजित होने वाले वार्षिक दुर्गा पूजा कार्निवल को लेकर उन्होंने कहा कि यह विदेशी और घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने वाले दुनिया के सबसे बड़े कार्निवल में से एक बन गया है. मंत्री ने कहा कि इस कार्निवल ने बंगाल को महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय पर्यटन आयोजनों में शामिल कर दिया है और यह और भी बड़ा होता जायेगा. सेन ने कहा कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है और पुरुलिया, बांकुड़ा और राज्य के अन्य स्थानों सहित बड़े पैमाने पर गलियारों का विकास किया जा रहा है, जो प्रचुर प्राकृतिक सुंदरता से संपन्न हैं.अब से होम स्टे से संबंधित सभी जानकारी राज्य पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर होगी उपलब्ध
कोलकाता. राज्य के पर्यटन उद्योग के नक्शे में होमस्टे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राज्य के लोगों ने होम स्टे के फैसले का स्वागत किया है. होम स्टे की लोकप्रियता को देखते हुए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब पर्यटकों को ऑनलाइन ही एक क्लिक पर ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित होम स्टे के बारे में सारी जानकारी मिल जायेगी. पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने सोमवार को विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह बताया. गौरतलब है कि वास्तव में, यात्रा करने के शौकीन बंगालियों के लिए यात्रा करना जुनून और फैशन दोनों है. यात्रा पर जाने से पहले राज्य के लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि यात्रा के दौरान उन्हें कहां ठहरना है. निजी होटलों के अलावा, राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पश्चिम बंगाल राज्य पर्यटन विभाग द्वारा भी कई होटल संचालित हैं. इसके अलावा कई होम स्टे भी हैं, जो राज्य के पर्यटन विभाग के अंतर्गत पंजीकृत हैं. अब राज्य पर्यटन विभाग ने उन होम स्टे की सारी जानकारी एक जगह लाने का काम शुरू कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है