संवाददाता, कोलकाता
अभया आंदोलन का नेतृत्व करनेवाले डॉ अनिकेत महतो पिछले छह महीनों से मेडिकल प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें छह महीनों में सैलरी भी नहीं मिली है. हैरानी की बात है कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग अभी भी डॉ महतो को कलकत्ता हाइकोर्ट की डिविजन बेंच के फैसले को ठेंगा दिखाते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जाने की इजाजत नहीं दे रहा है.
इसी के विरोध में मंगलवार को वॉयस ऑफ अभया, वॉयस ऑफ वुमेन की ओर से स्वास्थ्य भवन जाने के लिए एक रैली निकाली गयी.
ये सभी ज्ञापन देने के लिए स्वास्थ्य भवन गये, लेकिन ज्ञापन नहीं लिया गया. सदस्यों ने कहा- यह सरकार की तानाशाही है. अब इसके खिलाफ वृहतर आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

