हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने सिलीगुड़ी में मनायी दुर्गापूजा, जीएसटी बचत उत्सव बना खास आकर्षण
संवाददाता, कोलकाताराज्यसभा सांसद हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने सिलीगुड़ी में दुर्गापूजा श्रद्धा और सामुदायिक भावना के साथ मनायी. फांसीदेवा में श्री श्रृंगला ने विधायक दुर्गा मुर्मू के साथ पूजा मंडप में दर्शन किये. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में कमी के फैसले की सराहना की और कहा कि यह साहसी और जनता हितैषी कदम है, जिससे त्योहारों के समय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल का संदेश लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है.सेवा पर्व से जोड़ते हुए श्री श्रृंगला विधायक दुर्गा मुर्मू और विधायक आनंदमय बर्मन के साथ नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भी गये. वहां उन्होंने मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की, उनके कार्य की सराहना की और त्योहार के मौके पर पौष्टिक सामान भी वितरित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत रोजगार मेला-2 की भी घोषणा की. इस पहल से बड़ी कंपनियां उत्तर बंगाल आयेंगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

