33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े फायरिंग से दहला राजारहाट

राजारहाट के नारायणपुर थाना अंतर्गत इजरायलीपाड़ा इलाके में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तृणमूल कार्यकर्ता को लक्ष्य कर बरसायी गयीं 20 राउंड गोलियां, बाल-बाल बची जान

तृणमूल के ही दो नेताओं के समर्थकों में आपसी गुटबाजी का मामला

संवाददाता, कोलकाता राजारहाट के नारायणपुर थाना अंतर्गत इजरायलीपाड़ा इलाके में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया. शेख आजाद नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता को निशाना बनाते हुए कई राउंड गोलियां चलायी गयीं. हालांकि, वह बाल-बाल बच गया. इस दौरान बदमाशों ने उसके घर में घुस कर तोड़फोड़ भी की. घटना से इलाके में दहशत है. बताया जा रहा है कि यह तृणमूल की ही आपसी गुटबाजी का नतीजा है. 15 से 20 राउंड गोली चलने की खबर है. क्या है मामला कुछ दिनों पहले शेख आजाद ने ईद पर विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन व तृणमूल नेता सब्यसाची दत्त को आमंत्रित किया था. आजाद उनका खास समर्थक है. शेख आजाद ने आरोप लगाया है कि सब्यसाची को घर बुलाने के कारण तृणमूल विधायक तापस चटर्जी उससे नाराज थे. इसे लेकर उन्होंने शेख आजाद पर कटाक्ष भी किया था. तृणमूल कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि गुरुवार को तापस चटर्जी ने उसके पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की, जिसका शेख आजाद और उसके समर्थकों ने विरोध भी किया था. इसके बाद ही शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने आकर उसे लक्ष्य कर फायरिंग की. बाद में घर में घुसकर हमला भी किया. शेख आजाद ने आरोप लगाया कि तापस चटर्जी ने ही अपने समर्थकों को भेज कर हमला करवाया है.

क्या कहा पुलिस ने :

स्थानीय पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाशों को देखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel