14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकुंदपुर, तपसिया व न्यूटाउन में रेड

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के तहत शुक्रवार को कोलकाता व उत्तर 24 परगना के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की.

93 करोड़ की धोखाधड़ी मामले की जांच में जुटा इडी, चलाया सघन तलाशी अभियान

संवाददाता, कोलकाताप्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के तहत शुक्रवार को कोलकाता व उत्तर 24 परगना के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इस दिन सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की टीम महानगर के मुकुंदपुर स्थित बहुमंजिली इमारत के एक फ्लैट में पहुंची. इसके अलावा तपसिया व उत्तर 24 परगना के न्यूटाउन में भी अभियान चलाया गया. इस दौरान इडी अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी रहे. सूत्रों के अनुसार, इडी ने देश के भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा दर्ज एक मामले के आधार पर नयी दिल्ली में एक वित्तीय धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में यह अभियान चलाया. अभियान के दौरान कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण भी जब्त किये गये हैं. हालांकि, जांच के बाबत इडी की ओर से फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है. जिस शख्स की तलाश में पहुंचे इडी के अधिकारी, वह नहीं मिला इस दिन सुबह इडी के अधिकारी की टीम एल एंथनी नामक एक शख्स की तलाश में मुकुंदपुर स्थित बहुमंजिली इमारत की 20वीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में पहुंची थी. हालांकि, उसका वहां पता नहीं चला. उसने यह फ्लैट किराये पर लिया था.

दिल्ली के दंपती की शिकायत पर हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक दंपती ने सेबी में मामला दर्ज कर आरोप लगाया था कि एक निजी कंपनी और उससे जुड़े लोगों ने उनसे शेयर में निवेश करने के नाम पर करीब 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. आरोपी व्यक्तिगत और शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने व काफी मुनाफा देने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. गिरोह पर आरोप है कि अलग-अलग लोगों से करीब 93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गयी. आरोपी की निजी कंपनी का कार्यालय तपसिया में है. उसके मालिक मुरुगेश को हाल ही में गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel