20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल महानगर में आयोजित होगा मेगा पूजा कार्निवल

जिलों में पूजा कार्निवल आज

जिलों में पूजा कार्निवल आज कोलकाता. महानगर में दुर्गापूजा भले ही समाप्त हो गयी है, लेकिन उत्सव का माहौल अभी भी बना हुआ है. लोगों को पूजा कार्निवल देखने का बेसब्री से इंतजार रहता है. राज्य सरकार की ओर से पांच अक्तूबर को पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले, शनिवार को राज्य के सभी जिलों में पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और कार्निवल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद रखने का निर्देश दिया. गाैरतलब है कि 2016 से ममता बनर्जी की सरकार दुर्गापूजा कार्निवल का आयोजन कर रही है. कार्निवल में महानगर के नामी पूजा पंडाल के आयोजक अपने थीम के साथ बंगाल की संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करते हैं. इस साल पूजा कार्निवल में 90 से अधिक पूजा आयोजक भाग ले रहे हैं. इस आयोजन के लिए पूरे रेड रोड को सजाया जा रहा है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, इस कार्निवल में राज्य के साथ-साथ विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. मंच से इतर रेड रोड के दोनों किनारे पर करीब 20 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. वहीं, मंच पर 1500 अतिथियों की बैठने की व्यवस्था की गयी है. कार्निवल में शिरकत करने के लिए औद्योगिक, कला, साहित्य, खेल, राजनीति, सामाजिक, टालीवुड की नामचीन हस्तियों के अलावा, राज्य के मंत्री, अधिकारी व विदेशी प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. दर्शकों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने कार्निवल जोन का विस्तार किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस उत्सव को देख सकें. तैयारियों की निगरानी कर रहे पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे दुनिया भर के लोग रियल-टाइम मैनेजमेंट के तहत इस उत्सव का आनंद ले सकेंगे, जिससे इस उत्सव की अंतरराष्ट्रीय पहचान और भी मजबूत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel