पीएम आज मेट्रो, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
शाम 4:15 बजे पीएम मोदी जेसोर रोड स्टेशन से नोआपाड़ा-जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे और इस मार्ग पर यात्रा भी करेंगे.
शाम 4: 45 बजे दमदम सेंट्रल जेल मैदान से कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
शाम 5:30 बजे दमदम सेंट्रल जेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे
संवाददाता, कोलकाताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता आयेंगे. वह तीन मेट्रो रूट सहित 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी, कई राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न को लेकर तृणमूल कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के बीच राजनीतिक रूप से गरमाये माहौल में यहां दमदम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कोलकाता आगमन से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा: मैं कोलकाता में एक रैली में भाजपा की बंगाल इकाई के कार्यकर्ताओं के बीच शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. हर गुजरते दिन के साथ, तृणमूल के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. हमारे विकास एजेंडे के कारण पश्चिम बंगाल उत्सुकता से भाजपा की ओर देख रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा: कोलकाता के लोगों के बीच आना हमेशा खुशी की बात होती है, एक ऐसा शहर जिसके विकास के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. शहर में शुक्रवार का कार्यक्रम मुख्य रूप से कनेक्टिविटी पर केंद्रित हैं. जिन मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया जायेगा, उनमें नोआपाड़ा-जय हिंद बिमानबंदर, सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलियाघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मार्ग शामिल हैं. इससे हवाई अड्डे के साथ-साथ आइटी हब क्षेत्रों के लिए संपर्क बढ़ेगा. इस संबंध में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री बिहार से यहां दमदम पहुंचेंगे और पार्टी की रैली को संबोधित करने से पहले कोलकाता मेट्रो की तीन नई परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा की भी शुरुआत करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी बेलियाघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय खंड की भी शुरुआत करेंगे. हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर एक नवनिर्मित ‘सबवे’ का भी उद्घाटन किया जायेगा. पीएम 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 7.2 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस एक्सप्रेसवे से हावड़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों व कोलकाता के बीच यात्रा के समय में भारी कमी आने की उम्मीद है तथा व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा.पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर विवाद जारी है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता मेट्रो की उन तीन नयी परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है, जिनका प्रधानमंत्री अनावरण करेंगे.
सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा होगी शुरू
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा की भी शुरुआत करेंगे, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय लगभग 40 मिनट से घटकर केवल 11 मिनट रह जायेगा. इसके अलावा, पीएम मोदी बेलियाघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय खंड की भी शुरुआत करेंगे, जो आइटी हब से संपर्क को मजबूत करेगा. हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर एक नवनिर्मित ‘सबवे’ का भी उद्घाटन किया जायेगा. इसके अलावा, प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 7.2 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस एक्सप्रेसवे से हावड़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों व कोलकाता के बीच यात्रा के समय में भारी कमी आने की उम्मीद है तथा व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा.आज कोलकातावासियों को मिलेंगे तीन मेट्रो रूटएस्प्लेनेड-सियालदह
प्रधानमंत्री शुक्रवार को एस्प्लेनेड-सियालदह मेट्रो खंड का शुभारंभ करेंगे. इसके शुरू होते ही यात्री 30 मिनट में हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव पहुंच सकेंगे. अभी सड़क मार्ग से यह यात्रा तय करेंगे में एक से डेढ़ घंटे तक का समय लगता है. मेट्रो ट्रेन से हावड़ा से सियालदह की यात्रा सिर्फ नौ मिनट में पूरी होगी. हावड़ा से एस्प्लेनेड पांच मिनट और एस्प्लेनेड से सियालदह तीन मिनट में यात्रा हो सकेगी. मेट्रो सूत्रों के अनुसार, उद्घाटन के बाद 22 अगस्त की शाम से ही इस मार्ग पर यात्री सीधे हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर पांच की यात्रा कर सकेंगे. इस कॉरिडोर के परिचालन से लाखों रेल यात्रियों को लाभ होगा, क्योंकि इसमें दो प्रमुख रेलवे स्टेशन- हावड़ा और सियालदह शामिल हैं. इन दोनों स्टेशनों के बीच प्रतिदिन करीब छह लाख यात्री सफर करते हैं.नोआपाड़ा–एयरपोर्ट
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो सेवा शुरू होने का सपना वर्षों पुराना है, जो अब 22 अगस्त को साकार होने जा रहा है. पीएम मोदी नोआपाड़ा से जय हिंद एयरपोर्ट तक सीधी मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे. इस सेवा के शुरू होने के बाद यात्री एस्प्लेनेड से सीधे एयरपोर्ट तक की यात्रा सिर्फ 30 मिनट में पूरी कर सकेंगे. उन्हें मेट्रो ट्रेन से नोआपाड़ा जाना होगा. फिर वहां से दूसरी मेट्रो ट्रेन से एयरपोर्ट जा सकेंगे. सड़क मार्ग से एक घंटे या उससे अधिक समय लगता था. उद्घाटन के बाद 25 अगस्त से इस मार्ग को वाणिज्यिक सेवा के लिए खोल दिया जायेगा. कोलकाता मेट्रो का यह विस्तार महानगर की अर्थव्यवस्था को नयी गति देगा.रूबी-बेलियाघाटा
ऑरेंज लाइन से साइंस सिटी और बेलियाघाटा जैसे क्षेत्रों में स्थित प्रमुख अस्पतालों तक पहुंच आसान हो जायेगी. इससे मरीजों, छात्रों और आम नागरिकों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी. प्रधानमंत्री शुक्रवार को रूबी (हेमंत मुखोपाध्याय स्टेशन) -बेलियाघाटा खंड का शुभारंभ करेंगे. यह कॉरिडोर साॅल्टलेक सेक्टर फाइव के आइटी हब से भी जुड़ेगा, जिससे युवाओं और आइटी पेशेवरों को तेज, सुगम और समयबद्ध यात्रा की सुविधा मिलेगी. इस मार्ग पर 25 अगस्त से नियमित सेवा शुरू होगी. यानी की सोमवार से आम यात्रियों के लिए इसे खोल दिया जायेगा. बेहतर कनेक्टिविटी से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

