परिजनों का दावा, भारी कर्ज के दबाव में की आत्महत्या
संवाददाता, दमदम
अधिक कर्ज के दबाव में आकर एक प्रमोटर ने खुदकुशी कर ली. घटना दक्षिण दमदम नगरपालिका के बेदियापाड़ा इलाके की है. बुधवार सुबह प्रमोटर का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया. मृतक का नाम गोपन दास (55) है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10 बजे कर्मचारियों ने गोपन दास को अपने कार्यालय में फंदे से लटका पाया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है क्योंकि अधिक कर्ज होने के कारण वह दबाव में थे. उनसे लेनदार अपना बकाया पैसा मांगने आते थे. वह लोगों की रोज-रोज के विवाद को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे.
परिवार का दावा है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे, जिस कारण ही उन्होंने आत्महत्या कर ली. घटना से परिवार वाले बेहद चिंतित हैं. मृतका की पत्नी का कहना है कि उन पर काफी कर्ज था, लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि उन्होंने किसी के साथ धोखाधड़ी की है. उन्हें पैसे चुकाने में देर हो गयी हो, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

