हार्ट ब्लॉकेज के साथ गर्भवती ने किया 60 किमी का सफर

पार्क सर्कस स्थित कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ऐसी महिला का प्रसव कराया गया है, जिसका हार्ट ब्लॉक था.
नेशनल मेडिकल कॉलेज में दुर्लभ सर्जरी के बाद बच्चे का हुआ जन्म
संवाददाता, कोलकाता
पार्क सर्कस स्थित कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ऐसी महिला का प्रसव कराया गया है, जिसका हार्ट ब्लॉक था. यहीं नहीं इस स्थिति में महिला 60 किलोमीटर का सफर तय कर अस्पताल पहुंची थी. उसका नाम महाब्बतुन्नेस सरदार(18) है. वह दक्षिण 24 परगना के कैनिंग की रहने वाली है.
उसके हॉर्ट में ब्लॉकेज था. ऐसे में कैनिंग अस्पताल के चिकित्सकों ने जोखिम ना उठाते हुए महिला को कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. ऐसे में स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ सोमजीता चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन किया गया. मल्लिका दत्ता, डॉ देव स्मिता भद्र, डॉ रागिनी कुमारी, डॉ अनीता कुमारी, डॉ पल्लवी चौधरी, डॉ शेरिल मानकर, डॉ बबिया सान्याल, डॉ अद्रिजा घोष को भी इस मेडिकल टीम में शामिल किया गया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि मोहब्बतुन्नेस को पिछले सप्ताह कैनिंग स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब डॉक्टरों ने नाड़ी की गति देखी तो वे घबरा गये. हृदय गति 40 थी. इसे चिकित्सकीय भाषा में ब्रैडीकार्डिया कहा जाता है. सामान्यतः हृदय की गति न्यूनतम 60 से अधिकतम 100 धड़कन प्रति मिनट तक होती है. नेशनल मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग की प्रोफेसर डॉ. सोमजीता चक्रवर्ती के शब्दों में हृदय गति का कम होना हृदय रोग के लक्षणों में से एक है. यह खबर तुरंत नेशनल मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग को दी गयी.
डॉक्टर ने ईसीजी की. डॉ सोमजीता चक्रवर्ती ने कहा कि गर्भवती महिला अपनी हृदय की स्थिति के कारण प्रसव पीड़ा सहन नहीं कर सकती थी. उसे किसी भी समय दिल का दौरा पड़ सकता था. कार्डियोलॉजी विभाग ने मोहब्बतुन्नेसां में एक अस्थायी पेसमेकर प्रत्यारोपित किया. 21 मार्च को उन्हें सुरक्षित माना गया और ओटीआइ ले जाया गया. विभागाध्यक्ष डॉ मौसमी रिक्रूटर, डॉ प्रियंका मंडल, डॉ पुलकेन्दु घोष की देखरेख में गर्भवती महिला को स्पाइनल एपीड्यूरल एनेस्थीसिया दी गयी. इसके बाद महिला ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










