कोलकाता. प्रदेश युवा कांग्रेस को फिलहाल बिना अध्यक्ष के ही काम चलाना होगा. राज्य में उपयुक्त अध्यक्ष नहीं मिलने के कारण राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने फिलहाल चार सदस्यीय ””””लीडरशिप कमेटी”””” का गठन किया है. इस कमेटी में साहिना जावेद, सौरभ प्रसाद, कासिफ रेज़ा और अर्घ्य गण को शामिल किया गया है. ये चारों नेता ही फिलहाल राज्य में संगठनात्मक कामकाज का समन्वय करेंगे. बता दें कि लंबे समय से बंगाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अज़हर मलिक हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. लेकिन इस पद के लिए उपयुक्त नेता नहीं मिलने के कारण फिलहाल चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. युवा कांग्रेस के संगठनात्मक नियमों के अनुसार जब भी अध्यक्ष पद अचानक खाली होता है, तो पिछली संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले एक या अधिक नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है. उसी नियम का पालन करते हुए बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने यह फैसला लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

