कोलकाता. कोलकाता नगर निगम पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. इधर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) का साढ़े सात करोड़ रुपये बकाया है. कोलकाता नगर निगम बकाये राशि की वसूली नहीं कर पा रहा है. ऐसे में सीएबी से बकाये कर की राशि वसूलने के लिए हाल ही में कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में तृणमूल पार्षद विश्वरुप दे ने इस मुद्दे को उठाया था. उल्लेखनीय है कि तृणमूल पार्षद विश्वरूप दे सीएबी के पूर्व सचिव रह चुके हैं. निगम के नियमानुसार क्रिकेट आउटडोर गेम की सूची में श्रेणी ‘सी’ में शामिल है. इसके अनुसार 15 रुपये प्रति सीट शुल्क लगाया गया जाता है. ऐसे में निगम के मनोरंजन कर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइपीएल मैच के लिए केकेआर ने बकाया मनोरंजन कर का भुगतान कर दिया. लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के साढ़े सात करोड़ रुपये बकाया है.
उक्त राशि को वसूलने के लिए बैठकों का दौर जारी है. वहीं, आइपीएल की समाप्ति के बाद ही निगम आयुक्त के सीएबी अधिकारियों के साथ बैठक हो सकती है. किस दिन बैठक होगी यह अभी तय नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है