संवाददाता, कोलकाता
भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य की संवैधानिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. मुर्शिदाबाद से हिंदू पलायन कर रहे हैं. बंगाल की पूरी जनसंख्या संरचना बदल गयी है. इसके पीछे एक अंतरराष्ट्रीय साजिश काम कर रही है. उन्होंने इसके लिए मौजूदा तृणमूल सरकार और पिछली वामपंथी सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राज्य पर शासन करने वालों ने हिंदुओं को मूर्ख बनाया.
पश्चिम बंगाल में मौजूदा स्थिति ऐसी है कि संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है और लोग अभी भी मुर्शिदाबाद से भाग रहे हैं. हिंदू मुर्शिदाबाद छोड़ रहे हैं. हम अस्सी के दशक के मध्य से ही कहते आ रहे हैं कि पश्चिम बंगाल की पूरी जनसांख्यिकी संरचना बदल गयी है. इस हिंसा को शांत करने के बजाय बंगाल की मुख्यमंत्री भड़काऊ भाषण दे रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

