कोलकाता में कई रैलियों में हुए शामिल, कहा- जो कहा था, कर दिखाया
संवाददाता, हल्दिया/कोलकाताएक बार फिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है. रविवार को नंदीग्राम के सोनाचूड़ा में राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि “तृणमूल के सत्ता में रहने के दौरान बंगाल में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. सनातनी कार्यक्रम के आयोजन के लिए अदालत की ओर रुख करना पड़ रहा है. बंगाल में हिंदुओं को विभाजित करने की राजनीति नहीं चलेगी. अगले विधानसभा चुनाव में राज्य के लोग बंगाल की सत्ता से तृणमूल को उखाड़ फेंकेंगे. सत्ता परिवर्तन होते ही हर अत्याचार का हिसाब लिया जायेगा. अत्याचार करने वाले कानूनी कार्रवाई से नहीं बच पायेंगे.श्री अधिकारी शाम को कोलकाता पहुंच गये. कोलकाता में भी कई रैलियों में हिस्सा लिये. मौके पर श्री अधिकारी ने कहा कि जो दिखाना था, वह आज दिखा दिया. पुलिस प्रशासन को मैदान में उतार कर भी हमें रोका नहीं जा सका. कोलकाता में ही 70 रैलियां निकाली गयीं. मेचदा से वह मौलाली तक गये. उसके बाद रात में भवानीपुर व पोर्ट इलाके में की रैली में भी वह शामिल हुए. इसके बाद नंदीग्राम के लिए रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है