कोलकाता. कुलतली में नाबालिग लड़की की शादी रचाने पहुंचे युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह रोक दिया और कई लोगों को हिरासत में लिया. सूत्रों के अनुसार बहड़ू इलाके का निवासी आरिफुल मोल्ला (22) कुलतली की एक नाबालिग लड़की से शादी करने पहुंचा था. शादी की पूरी तैयारी चल रही थी. इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर विभाग की मदद से मौके पर पहुंचकर विवाह समारोह रुकवा दिया. पुलिस ने आरोपी युवक आरिफुल मोल्ला के साथ नाबालिग लड़की के पिता और चाचा को हिरासत में लिया है. इसके अलावा युवक के मामा को भी कुलतली थाने की पुलिस ने पकड़ा है.
नाबालिग लड़की को भी थाने लाया गया है. पुलिस नाबालिग लड़की से बातचीत कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं उस पर जबरदस्ती शादी का दबाव तो नहीं डाला जा रहा था. मामले की जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से बाल विवाह के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं, इसके बावजूद कुछ इलाकों में कानून की अनदेखी कर ऐसे गैरकानूनी प्रयास सामने आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि नाबालिगों का भविष्य बर्बाद करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

