कोलकाता पुलिस आयुक्त को जानकारी देंगे मेयर
संवाददाता, कोलकातादिल्ली में लालकिले के पास हुए कार बम धमाके से कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी शहर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. मेयर फिरहाद हकीम महानगर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस आयुक्त से अपील करने जा रहे हैं कि वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से पड़े लावारिस कारों के खिलाफ कार्रवाई करें. निगम की ओर से शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान चलाये जाते हैं, लेकिन रास्ते के किनारे खड़े लावारिस वाहन निगम के लिए सिरदर्द बन गये हैं. इस वजह से ज़्यादातर जगहों पर सफाई नहीं हो पाती है. हालांकि, दिल्ली विस्फोट कांड के बाद से ये कारें अधिकारियों के बीच सुरक्षा की चिंता का विषय बनी हुई हैं. अब इसे लेकर मेयर फिरहाद हकीम कोलकाता पुलिस से संपर्क करने जा रहे हैं.
लंबे समय से शहर की अलग-अलग सड़कों पर कई लावारिस वाहन खड़े हैं. कई कारें लंबे समय से पुलिस स्टेशनों के पास खड़ी हैं. हालांकि, तय समय के बाद इनकी नीलामी होती है, लेकिन कई मामलों में देरी होने से यह समस्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा महानगर के कई इलाकों में खालों और सड़कों के किनारे सालों तक वाहन पड़े रहते हैं. उनमें कचरा जमा होता है और इलाका गंदा दिखता है. साथ ही इससे महानगर की सुरक्षा व्यवस्था भी खतरे में पड़ती है. इसलिए, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नगर निगम ने कोलकाता पुलिस से वाहनों की पहचान कर इसे क्रशर में भेजने का आवेदन करेगा.इस संबंध में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि पूरा मामले से कोलकाता पुलिस को अवगत कराया जायेगा. पुलिस इन लावारिस कारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती! उन्होंने कहा कि वह स्वयं कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र देकर इसकी जानकारी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

