8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली की घटना के बाद पुलिस अलर्ट, सख्त की गयी नाका चेकिंग

देश की राजधानी दिल्ली में एक भयावह विस्फोट की घटना के बाद से स्थानीय निवासी सदमे में हैं. पूरी राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

सतर्कता. शहर के सभी थानों को सावधान रहने का निर्देश जारी

इडेन में मैच को देखते हुए कड़ी की गयी सुरक्षा व्यवस्था

संवाददाता, कोलकाता

देश की राजधानी दिल्ली में एक भयावह विस्फोट की घटना के बाद से स्थानीय निवासी सदमे में हैं. पूरी राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इधर, कोलकाता में भी लालबाजार की तरफ से सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. नाइट पेट्रोलिंग टीम के साथ प्रत्येक इलाकों में होनेवाले नाका चेकिंग को भी सख्त करने को कहा गया है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लेने को कहा गया है.

इधर, कोलकाता मेट्रो रेलवे की तरफ से भी स्टेशनों के भीतर व बाहर सुरक्षा और कड़ी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही निगरानी भी बढ़ायी जा रही है.

वहीं इडेन में भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले इडेन के भीतर व बाहर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है. किसी भी व्यक्ति की हरकतों पर संदेह होने पर तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर फोन करने को कहा गया है.

नयी दिल्ली में धमाके पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नयी दिल्ली में हुए भीषण बम विस्फोट पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और इस कठिन घड़ी में उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा, “नयी दिल्ली में हुए दुखद विस्फोट की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और इस विपत्ति से उबरने की शक्ति के लिए मैं प्रार्थना करती हूं.” मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक बताया और कहा कि ऐसे हादसे देश के हर नागरिक को झकझोर देते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली प्रशासन से घायलों को हरसंभव सहायता और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel