22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालीपूजा व दीपावली पर पटाखे जलाने का पुलिस ने तय किया समय

प्रदूषण को रोकने के लिए काली पूजा और दिवाली के दौरान प्रतिबंधित पटाखे जलाने से रोकना कोलकाता पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती का विषय है.

रात आठ बजे से 10 बजे के बीच ही जला सकेंगे ग्रीन पटाखे

कोलकाता. प्रदूषण को रोकने के लिए काली पूजा और दिवाली के दौरान प्रतिबंधित पटाखे जलाने से रोकना कोलकाता पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती का विषय है. इसे रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने समेत कई कदम पहले ही उठाये जा चुके हैं. इस बार, कोलकाता पुलिस ने पर्यावरण के अनुकूल पटाखे जलाने की एक निश्चित समय सीमा भी तय की है. निर्धारित समय के बाद पटाखे जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. कोलकाता पुलिस ने बताया है कि काली पूजा और दिवाली पर रात आइ बजे से 10 बजे के बीच ही पटाखे जला सकेंगे. 28 अक्टूबर को छठ पूजा पर सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच ग्रीन पटाखे जलाये जा सकेंगे. निर्धारित समय के बाद पटाखे जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रत्येक थाने के प्रभारी अधिकारी को सर्वोच्च न्यायालय, कलकत्ता उच्च न्यायालय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों के अनुसार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. संयोग से, दिवाली की पूर्व संध्या पर स्काई लालटेन और प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस की तलाशी शुरू हो गयी है. लालबाजार के अनुसार, गुरुवार तक पुलिस ने शहर में 2572 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये हैं. इन 21 मामलों में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले 20 सितंबर से नौ अक्तूबर तक आठ मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 425 किलो पटाखे बरामद किये गये थे. अब तक 29 मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 2996 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पटाखा विक्रेताओं को ग्रीन पटाखा निर्माताओं की सूची दी गयी है, केवल उनके द्वारा बनाये गये पटाखों का ही उपयोग किया जा सकेगा. पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए भी तलाशी ले रही है कि किसी भी दुकान में स्काई लालटेन की बिक्री न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel