कोलकाता. कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किये गये. पहला मामला बड़ाबाजार थाना क्षेत्र का है. सात अगस्त को हनुमान लेन में खरीदारी के दौरान एक व्यक्ति के बैग से 40 हजार रुपये चोरी हो गये थे. जांच के आधार पर पुलिस ने नारकेलडांगा निवासी मोहम्मद वसीम (30) को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर 27,500 रुपये बरामद किये गये. दूसरा मामला प्रगति मैदान थाना क्षेत्र का है. 20 अगस्त को साइंस सिटी बस स्टॉप के पास बस में यात्रा कर रहे एक यात्री की जेब से अज्ञात चोर ने मोबाइल फोन की चोरी कर ली थी. जांच के बाद पुलिस ने इंटाली निवासी मोहम्मद राशिद (30) को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया जायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

