10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम 22 को देंगे तीन मेट्रो रूट का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में तीन मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर होगा उद्घाटन समारोह

संवाददाता, कोलकाताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में तीन मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

मजूमदार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मोदी ‘ग्रीन लाइन’ के सियालदह-एस्प्लेनेड खंड, ‘ऑरेंज लाइन’ के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग)-बेलियाघाटा खंड और ‘येलो लाइन’ के नोआपाड़ा-जय हिंद (हवाई अड्डा) खंड का उद्घाटन करेंगे.

उद्घाटन कार्यक्रम के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा उन्हें भेजे गये निमंत्रण को भी मजूमदार ने साझा किया. इसके साथ ही भारत की पहली ‘अंडरवाटर’ मेट्रो कही जाने वाली ‘ग्रीन लाइन’ सेवा पूरी तरह संचालित होनी शुरू हो जायेगी. यह हावड़ा मैदान को सॉल्टलेक सेक्टर 5 से जोड़ेगी तथा कोलकाता हवाई अड्डे को मेट्रो संपर्क मिलेगा. मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल को दुर्गापूजा से पहले यह ऐतिहासिक तोहफा मिलने जा रहा है. पत्र के अनुसार, उद्घाटन समारोह ‘येलो लाइन’ के जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर आयोजित किया जायेगा.

वर्तमान में ग्रीन लाइन दो अलग-अलग खंडों – हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड और सियालदह-सॉल्टलेक सेक्टर पांच – में संचालित है. शहर के मध्य भाग स्थित बऊबाजार में भूधंसान की घटनाओं के बाद सियालदह-एस्प्लेनेड सेक्शन का निर्माण कार्य बाधित हो गया. सियालदह-एस्प्लेनेड खंड के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन से आइटी हब सेक्टर पांच की यात्रा करने वाले लाखों लोगों को मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर सबवे का भी उद्घाटन करेंगे.

निमंत्रण पत्र में वैष्णव ने कहा कि केंद्र पश्चिम बंगाल में ट्रेन सेवाओं और अवसंरचनाओं को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 83,765 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं और इस बार बजट में राज्य के लिए 13,955 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है.वैष्णव ने कहा कि राज्य में 101 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. बढ़ेगी यात्रियों की संख्या: हेमंत मुखर्जी (रूबी) से बेलियाघाटा तक कुल पांच मेट्रो स्टेशन हैं. रूबी के बाद पहला मेट्रो स्टेशन वीआइपी बाजार है. उसके बाद ऋत्विक घटक और फिर वरुण सेनगुप्ता स्टेशन हैं. वरुण सेनगुप्ता स्टेशन साइंस सिटी क्षेत्र में स्थित हैं. साइंस सिटी के बाद बेलियाघाटा मेट्रो स्टेशन आयेगा. गौरतलब है कि अभी न्यू गरिया से रूबी मेट्रो कॉरिडोर तक सेवा बहाल है. इनमें पांच स्टेशन -कवि सुभाष (न्यू गरिया), सत्यजीत रे , ज्योतिरिंद्र नंदी, कवि सुकांत (कालिकापुर) और हेमंत मुखर्जी (रूबी) स्टेशन हैं. न्यू गरिया से बेलियाघाटा मेट्रो कॉरिडोर के शुरू होने से इस लाइन पर यात्रियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel