9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सितंबर में भी कोलकाता आयेंगे पीएम मोदी

दुर्गापूजा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कोलकाता दौरे पर आयेंगे. वह यहां पहली बार आयोजित होने वाले कंबाइंड कमांडर्स काॅन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

संवाददाता, कोलकाता.

दुर्गापूजा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कोलकाता दौरे पर आयेंगे. वह यहां पहली बार आयोजित होने वाले कंबाइंड कमांडर्स काॅन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन सितंबर के तीसरे सप्ताह में होगा. इसमें तीनों सेनाओं के शीर्ष कमांडरों के साथ रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ सिविल अफसर भी शामिल रहेंगे. इससे पहले पीएम मोदी 22 अगस्त को कोलकाता आयेंगे. वह कोलकाता मेट्रो के तीन रूट का उद्घाटन करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे और भविष्य की रणनीति पर अपनी दृष्टि साझा करेंगे. उन्हें थिएटर कमांड्स के गठन की प्रगति पर भी विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इन कमांड्स का उद्देश्य भविष्य के युद्धों को संयुक्त और अधिक प्रभावी ढंग से लड़ना है.

थिएटर कमांड्स का आधारभूत ढांचा इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (आइडीएस) तैयार कर रहा है, जिसकी कमान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के पास है. इसमें हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर से मिली सीख को भी शामिल किया जा रहा है. योजना के अनुसार, तीन थिएटर कमांड्स जयपुर, प्रयागराज और कारवार में स्थापित किये जायेंगे, जिन्हें क्रमशः पश्चिमी, उत्तरी और समुद्री सीमाओं की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री को मेक इन इंडिया के तहत विकसित हथियारों और सैन्य प्लेटफॉर्म्स की प्रस्तुति भी दी जायेगी. इसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किये गये हथियारों जैसे ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और विभिन्न लॉइटरिंग म्यूनिशन्स (जैसे नागास्त्र) के प्रदर्शन और उनकी क्षमता का विवरण शामिल होगा. संभावना है कि इस बार कुछ नये स्वदेशी हथियार प्रणालियों को भी शोकेस किया जायेगा.

पहले प्रधानमंत्री हर साल इस सम्मेलन को संबोधित करते थे, लेकिन अब इसे दो वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है. खास बात यह है कि यह पहली बार कोलकाता में आयोजित हो रहा है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel