9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब आवासीय कॉम्प्लेक्सों में मतदान केंद्र की योजना

मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक आकर्षित करने और मतदान दर बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग नयी पहल करने जा रहा है.

चुनाव आयोग की नयी पहल से बढ़ेगी वोटिंग

संवाददाता, कोलकाता

मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक आकर्षित करने और मतदान दर बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग नयी पहल करने जा रहा है.

योजना के तहत अब कोलकाता समेत राज्य के शहरी क्षेत्रों की बहुमंजिला इमारतों और आवासीय कॉम्प्लेक्सों के अंदर ही मतदान केंद्र स्थापित किये जा सकते हैं. इससे लोगों को अपने घर के पास ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी.

आंकड़े बताते हैं कि जहां बंगाल में औसत मतदान दर 80 प्रतिशत से अधिक होती है, वहीं शहरों में यह घटकर 60 प्रतिशत तक रह जाती है. खासकर बहुमंजिला इमारतों और आवासीय कॉम्प्लेक्सों वाले इलाकों में मतदान दर लगातार कम रही है.

कई लोग दूरी, असुविधा या अनिच्छा के कारण मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचते. आयोग का मानना है कि यदि कॉम्प्लेक्सों के भीतर ही मतदान केंद्र बने, तो मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करेंगे.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संभावित आवासीय कॉम्प्लेक्सों की रिपोर्ट तैयार करें.

शर्त है कि संबंधित कॉम्प्लेक्स में कम से कम 600 मतदाता होने चाहिए. यदि मतदाताओं की संख्या 600 से अधिक होगी, तो वहीं बूथ स्थापित किया जायेगा.

आयोग ने जिलाधिकारियों से शुक्रवार तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि रिपोर्ट तैयार करने से पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और आवासीय समितियों के जिम्मेदार सदस्यों के साथ बैठक की जाये. आयोग का कहना है कि इस कदम से न केवल मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी, बल्कि शहरी मतदाताओं की भागीदारी भी आसान हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel