10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेटिंग ऐप पर एक दिन की चैटिंग में ही बन गया था होटल में मिलने का प्लान

डेटिंग ऐप में एक दिन की चैटिंग में ही आरोपियों से मिलने के अगले दिन आदर्श लोसलका ने उनसे कसबा के होटल में मिलने का प्लान बनाया था.

कसबा के होटल में चार्टर्ड अकाउंटेंट की हत्या में गिरफ्तार आरोपियों ने किया खुलासा

अदालत ने दोनों आरोपियों को दो दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

संवाददाता, कोलकाता

डेटिंग ऐप में एक दिन की चैटिंग में ही आरोपियों से मिलने के अगले दिन आदर्श लोसलका ने उनसे कसबा के होटल में मिलने का प्लान बनाया था. अगले दिन होटल के कमरे से आदर्श की लाश मिली. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने यह जानकारी दी. इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों ध्रुव मित्रा (20) और 20 वर्षीय युवती कमल साहा ने पूछताछ में बताया कि होटल के कमरे में आदर्श की हत्या के बाद दोनों ने आदर्श की जेब से निकाल लिया था. यही नहीं, आरोपियों ने उसके एटीएम कार्ड एवं मोबाइल फोन चुरा लिये. इसके बाद मोबाइल की मदद से एटीएम पिन बदलकर हज़ारों रुपये एटीएम से निकाल लिये.

पुलिस को इस मामले की जांच में होटल के कमरे में आदर्श और गिरफ्तार आरोपियों के बीच झड़प के साफ निशान मिले हैं. आरोपियों को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने दोनों को दो दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जिस ऐप में दोनों की हुई थी बात, मोबाइल से वह ऐप डिलीट मिली

कोलकाता पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उस रात कसबा के होटल के कमरे में असल में क्या हुआ था और उसके बाद आरोपियों ने क्या किया. पुलिस ने कहा कि आदर्श की हत्या में गिरफ्तार युवती कमल साहा और उसके साथी ध्रुव मित्रा से पूछताछ में मिली जानकारी में अंतर है. कोलकाता पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर (क्राइम कंट्रोल) रूपेश कुमार ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ और अबतक की जांच में पता चला है कि आदर्श ने 20 नवंबर को एक ऐप के ज़रिए आरोपियों से चैटिंग में बात की थी. इसके एक दिन बाद ही 21 नवंबर को वह उन्हें कसबा के होटल में ले गया. 22 नवंबर को आदर्श की लाश होटल के कमरे से मिली. पुलिस ने बताया कि आदर्श के मोबाइल से वह ऐप डिलीट मिली है, जिससे उसने गिरफ्तार कमल नामक युवती से बात की थी.

होटल के कमरे में आखिरकार क्या हुआ था :

पुलिस को अबतक की जांच में पता चला है कि, पिछले शुक्रवार रात तीन लोग होटल गये थे और देर रात तक पार्टी भी की. पुलिस ने बताया कि जांच करने वालों को होटल के कमरे में पार्टी होने के सबूत मिले हैं. उन्हें पता चला कि ऐप के ज़रिए होटल के कमरे में खाना ऑर्डर किया गया था. अगले दिन शनिवार को चेक-आउट का समय बीत जाने के बाद भी आदर्श कमरे से बाहर नहीं आया. यह देखकर होटल स्टाफ़ उसके कमरे में गये, तभी उन्होंने देखा कि आदर्श की बॉडी बेड के नीचे पड़ी थी. उसने कोई कपड़े नहीं पहना था. पुलिस को होटल के कमरे में झड़प होने के निशान भी मिले हैं. पूरे कमरे में खाना बिखरा हुआ था. जांच करने वालों के मुताबिक, तकियों और चादरों से साफ़ पता चल रहा था कि वहां आपस में झड़प हुई थी.

हत्या के बाद मोबाइल, रुपये और एटीएम कार्ड लेकर भागे दोनों

रूपेश कुमार ने बताया कि मर्डर के बाद कमल और ध्रुव आदर्श के बैग से 1500 रुपये, आदर्श का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड लेकर भाग गए. इसके बाद आरोपियों ने ऐप के ज़रिए एक बाइक बुक की और उस पर सवार होकर उल्टाडांगा चले गये. बाद में आरोप है कि उन्होंने एटीएम कार्ड का पिन बदलकर 11 हजार रुपये निकाल लिये. आरोपियों ने पिन कैसे बदला : आरोपियों ने मृतक का सिम कार्ड अपने एक मोबाइल में डाला. उसके बाद, वे ”पिन भूल गये” और एटीएम के लिए नया पिन बना लिया. इसके बाद उस पिन का मैसेज उनके मोबाइल फोन में मंगवा लिये, जिसमें आदर्श का सिम लोड था. पुलिस ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने के बाद आरोपी अलग-अलग जगहों पर गये. उन्होंने आदर्श को क्यों मारा, पुलिस इससे जुड़े कारणों का पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel