बसों में यात्रियों के मोबाइल-पर्स उड़ाने वाले तीन गिरफ्तार किये गये
संवाददाता, कोलकाताबसों की भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी करने वाले पॉकेटमार गैंग के तीन सदस्यों को विधाननगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र में हुई. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सफीकुल मोल्ला, मोहम्मद महाबीर शेख और सैफुल लस्कर बताये गये हैं. पुलिस के मुताबिक, 25 जून को एक यात्री ने पॉकेटमारी की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में पता चला कि एक संगठित गिरोह बसों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वारदात को अंजाम देता है. सबसे पहले पुलिस ने मोहम्मद महाबीर शेख को पकड़ा. पूछताछ में उसने गैंग के बाकी सदस्यों के नाम बताये. इसके बाद पुलिस ने सैफुल लस्कर को जीवनतला के घुटियारी शरीफ से और फिर सफीकुल मोल्ला को जीवनतला बाजार से गिरफ्तार किया. प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह मुख्यतः बसों को ही निशाना बनाता था. भीड़ का फायदा उठाकर ये लोग यात्रियों की जेब से मोबाइल फोन और पर्स चुरा लेते थे. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गिरोह की बाकी गतिविधियों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

