कोलकाता. राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. नयी कीमत सोमवार सुबह से पूरे राज्य में प्रभावी हो गयी है. यह जानकारी पश्चिम बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रसेनजीत सेन ने दी. उन्होंने बताया कि पेट्रोल में 40 पैसे और डीजल में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि कीमतों में इजाफा क्यों किया गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. एसोसिएशन की तरफ से तेल कंपनियों से कारण पूछा गया है.
श्री सेन ने कहा कि लगभग आठ महीने बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

