7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठिठुरन से लोग बेहाल, गिरेगा पारा

कोलकाता सहित आस-पास के जिलों में ठिठुरन से लोग बेहाल हैं. कोलकाता में बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.

मौसम विभाग ने कहा- अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं

संवाददाता, कोलकाताकोलकाता सहित आस-पास के जिलों में ठिठुरन से लोग बेहाल हैं. कोलकाता में बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री ज्यादा है. इसके बावजूद उत्तरी हवाएं ठिठुरन पैदा कर रही हैं. सुबह से ही ठंड से लोग कांपते नजर आये. अलीपुर मौसम कार्यालय का कहना है कि फिलहाल ठंड से निजात मिलने की संभावना नहीं है. बल्कि आनेवाले दिनों में कड़ाके की ठंड से सामना होगा. तापमान बढ़ने के बावजूद ठंड क्यों बढ़ रही है, इस बारे में मौसम विभाग का कहना है कि इसकी मुख्य वजह आसमान पर छाये बादल हैं. कोलकाता और उपनगरों के आसमान में सुबह से ही बादल छाये हुए थे. आज सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए. बादलों के कारण सूर्य की गर्मी सीधा असर नहीं कर पा रही है. दोपहर से शाम होने के बावजूद भी कोलकाता में कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ था. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों में दक्षिण बंगाल में तापमान में फिर से दो से तीन डिग्री गिरावट होगी. अगले पांच दिनों तक तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री कम रह सकता है. हल्का से मध्यम कोहरा भी रहेगा. पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel